कानपुर: शुक्लागंज में पेयजल योजना अधर में, पाइप लाइन तो जुड़ी पर जर्जर टंकी की मरम्मत भूला जल निगम

शुक्लागंज में अमृत योजना के तहत पाइप लाइन जोड़ने का काम सोमवार से शुरू हुआ, लेकिन आईआईटी कानपुर द्वारा सुझाई गई पानी की टंकी की मरम्मत अब तक अधूरी है। इससे योजना के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: शुक्लागंज में पेयजल योजना अधर में, पाइप लाइन तो जुड़ी पर जर्जर टंकी की मरम्मत भूला जल निगम #SubahSamachar