कानपुर: पति करने लगा टाॅयलेट, बाइक के पास खड़ी पत्नी को पिकअप ने रौंदा…मौत
भीतरगांव इलाके के साढ़-जहानाबाद मार्ग में बिरहर के पास बुधवार देर रात हादसे में विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कानपुर से शाॅपिंग कर देर रात लौटते वक्त घर पहुंचने से पहले पति टाॅयलेट करने लगा। तभी बाइक के पास खड़ी पत्नी को पिकअप ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इससे घटनास्थल में महिला अचेत हो गई। भीतरगांव सीएचसी से हैलट रेफर किया गया, जहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:01 IST
कानपुर: पति करने लगा टाॅयलेट, बाइक के पास खड़ी पत्नी को पिकअप ने रौंदा…मौत #SubahSamachar
