कानपुर में वार्ड-63 की जन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे पार्षद
कानपुर में किदवई नगर जलकर कार्यालय पर मंगलवार को वार्ड 63 की जन समस्याओं को लेकर पार्षद श्वेता दुर्गा प्रसाद गुप्ता लगभग डेढ़ सौ लोगों के साथ धरने पर बैठ गईं। पार्षद ने बताया कि क्षेत्र में सीवर का पानी भरा हुआ है, घरों में पानी घुस रहा है और मैनहोल के ढक्कन गायब हैं। विरोध प्रदर्शन में बसु अवस्थी, मनीष गुप्ता, लाल सविता, अभिषेक तिवारी, नीरज सिंह चंदेल, सौरव आर्य, मंजू दुबे, बीना गुप्ता, रेनू दुबे, शगुन गुप्ता, मीरा वर्मा, महजबी बानो, फिरोज और सायरा बानो सहित कई लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 12:08 IST
कानपुर में वार्ड-63 की जन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे पार्षद #SubahSamachar