कानपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर सरसैया घाट पर उमड़ी आस्था की भीड़
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर कानपुर के प्रमुख गंगा घाटों, विशेष रूप से सरसैया घाट, पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर पहर से ही भक्तजन गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर गोताखोरों की तैनाती, सुरक्षा बैरिकेडिंग और शिफ्टवार सफाई कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:15 IST
कानपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर सरसैया घाट पर उमड़ी आस्था की भीड़ #SubahSamachar
