कानपुर: भीतरगांव में सटीक बैठ रही घाघ की कहावत, किसान बोले- अच्छी बारिश की उम्मीद कम

भीतरगांव में आधा सितंबर बीत जाने के बाद भी दिन में तेज धूप और गर्मी का प्रकोप जारी है, जबकि रात में आसमान साफ रहने से ओस पड़ना शुरू हो गई है। बुधवार सुबह मौसम में धुंध छाई दिखी और घास-फूस पर ओस की बूंदें साफ नजर आईं। बुजुर्ग किसानों का कहना है कि यह संकेत है कि बारिश होने की संभावना बहुत कम है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाले कवि घाघ की पुरानी कहावत "दिन में गर्मी, रात में ओस, कहें घाघ वरखा सौ कोस" आज भी मौसम का सटीक अनुमान बता रही है, जिससे इस क्षेत्र में अच्छी बारिश की उम्मीदें धूमिल होती दिख रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: भीतरगांव में सटीक बैठ रही घाघ की कहावत, किसान बोले- अच्छी बारिश की उम्मीद कम #SubahSamachar