VIDEO: धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं ने किया नृत्य
मथुरा के कोसीकलां में श्री हरिदास शीतल छाया ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले शुक्रवार को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 551 महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ सुरवारी स्थित श्रीजी टाऊन कथा स्थल पर होगा। श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ होने से पहले तोताराम मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सिर पर श्रीमद् भागवत कथा लेकर चल रहे थे। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, महंत माधवदास मौनी महाराज, शिवहरिदास हेलीकॉप्टर बाबा, ट्रस्ट के सचिव जमुना प्रसाद मिश्रा आदि साथ थे। यात्रा के अग्रसेन चौक पहुंचने पर अनिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, शिवम अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। कलश यात्रा में महिला श्रद्धालु पीले लाल वस्त्र पहनकर एवं सिर पर कलश रखकर श्रद्धा भाव से चल रही थीं। कलश यात्रा के बाद कथा वाचक आचार्य हरिमोहन गोस्वामी ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की लीलाओं का वृतांत सुनाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 18:06 IST
VIDEO: धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं ने किया नृत्य #SubahSamachar
