झांसी: टूटी नालियों से परेशान वार्ड 60 के लोग, निगम अधिकारियों पर लापरवाही के लगाए आरोप
वार्ड 60 की आबादी करीब 10 हजार है। यहां लक्ष्मणगंज, पुरानी पसरठ, पुरानी नझाई, सराफा बाजार, इतवारी गंज समेत कई मोहल्ले आते हैं। वार्ड में गोपाल नीखरा, पुरानी पसरठ, पुरानी नझाई में पानी की समस्या है। गर्मियों में लोग टैंकर के भरोसे रहते हैं। बताया गया कि समस्या को दूर करने के लिए वार्ड के इन तीनों मोहल्ले में अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है। मगर अभी पानी नहीं आ रहा है। दूसरी ओर पाइप लाइन डलने के बाद जगह-जगह सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए नगर निगम के सफाई कर्मी पहुंचते हैं। इसके बावजूद लोग जहां-तहां कचरा फेंककर गंदगी का ढेर लगा देते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 07:40 IST
झांसी: टूटी नालियों से परेशान वार्ड 60 के लोग, निगम अधिकारियों पर लापरवाही के लगाए आरोप #SubahSamachar
