झांसी: 200 समाचार पत्र वितरकों को बांटे गए कंबल, हुआ संवाद
भीषण ठंड हो या बरसात हमराही (समाचार पत्र वितरक) प्रतिदिन अपना काम पूरी मेहनत से करते हैं। इन्हीं की बदौलत लोगों के घरों में सुबह अखबार पहुंचता है। अमर उजाला कार्यालय में रविवार को करीब 200 हमराहियों को कंबल वितरण कर ये बात वक्ताओं ने कही। बीजेपी महानगर अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत अखबार से होती है। हमराही लोगों तक अखबार पहुंचाने का अहम माध्यम हैं। भाजपा के जिला महामंत्री अमित साहू ने कहा कि अखबार से रोज नई जानकारियां मिलती हैं। हमराहियों का इसमें बहुत योगदान है। इस दौरान संजीव अग्रवाल लाला, प्रियांशु डे, गोपाल द्विवेदी, सिद्धेश दुबे, तलविंदर सिंह, मुकुल द्विवेदी, अभिकर्ता पंकज राय आदि मौजूद रहे। वहीं, लायंस क्लब झांसी ग्रांड की ओर से भी हमराहियों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष एचपी वर्मा ने कहा कि उनका संगठन हमराहियों की होनहार बेटियों की पढ़ाई में भी हर संभव मदद करेगा। सीएमओ की पत्नी डॉ. कुसुम पांडेय ने कहा कि जल्द ही हमराहियों के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। ऑर्थोपेडिक, गायनी, फिजीशियन समेत विशेषज्ञ स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र राय, डॉ. शार्दुल श्रीवास्तव, विशाल खरे, संजय अग्रवाल, चौहान सिंह यादव, डॉ. अनिल मिश्रा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 07:25 IST
झांसी: 200 समाचार पत्र वितरकों को बांटे गए कंबल, हुआ संवाद #SubahSamachar
