जालौन: नहर में बाइक समेत पड़े मिले दो शव, पुलिस को हादसे की है आशंका
नारायणपुरा माइनर नहर में मंगलवार दोपहर बाइक समेत दो अज्ञात युवकों के शव पड़े मिले। पुलिस की आशंका है कि दीपावली की रात बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे डूबने से उनकी मौत हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 09:34 IST
जालौन: नहर में बाइक समेत पड़े मिले दो शव, पुलिस को हादसे की है आशंका #SubahSamachar