बीमा क्लेम कपास 2023 के 350 करोड़ रुपये के घोटाला, भिवानी में किसानों ने ढोल बजाकर किया नींद से जागो प्रदर्शन

बीमा क्लेम कपास वर्ष 2023 में हुए लगभग 350 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के विरोध में लोहारू उपमंडल कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन महापड़ाव 181वें दिन भी लगातार जारी रहा। मकर संक्रांति पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शहर में ढोल की थाप के साथ नींद से जागो प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। शहर में किसानों ने ढोलक और नगाड़े बजाकर सरकार व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के खिलाफ रोष प्रकट किया। किसानों का कहना है कि वे तपती गर्मी में लू के थपेड़े सहते हुए और अब कड़ाके की ठंड में भी दिन-रात धरने पर डटे हुए हैं। धरना स्थल पर बुजुर्ग किसान भी ठंड में ठिठुरते हुए अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। प्रदर्शन में मास्टर उमराव सिंह, मास्टर जगरोशन, विजय गुरावा, सुरेश फरटिया, नरेन्द्र फरटिया, नरेश पहाड़ी तथा रामपाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बीमा क्लेम कपास 2023 के 350 करोड़ रुपये के घोटाला, भिवानी में किसानों ने ढोल बजाकर किया नींद से जागो प्रदर्शन #SubahSamachar