आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरडीआ व बड़हरा रानी का निरीक्षण
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केपी. सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह व वरिष्ठ सहायक महेन्द्र विक्रम ने सरडीआ मंदिर का निरीक्षण किया। सीएचओ राधिका व एएनएम अंजली उपस्थित रहीं। 9 मरीजों का उपचार हुआ, जिसमें रामनयन (70) बीपी-सुगर व विकास (11) सर्दी-जुकाम शामिल।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:34 IST
आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरडीआ व बड़हरा रानी का निरीक्षण #SubahSamachar
