लठियाणी स्कूल के विद्यार्थियों को बैंकिंग व वित्तीय साक्षरता पर दी जानकारी

ऊना के मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार सक्सेना ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को बैंकिंग, वित्तीय साक्षरता तथा डिजिटल ठगी से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान सक्सेना ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेकर अध्ययन करने तथा भविष्य में देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार राजकुमार डोगरा, प्रधानाचार्य संजीव शर्मा सहित विद्यालय के 64 छात्र-छात्राएं एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लठियाणी स्कूल के विद्यार्थियों को बैंकिंग व वित्तीय साक्षरता पर दी जानकारी #SubahSamachar