फतेहाबाद के टोहाना में मनरेगा का नाम बदलने को लेकर सरकार पर बरसे यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निशित

हरियाणा कांग्रेस के युवा प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला के दामाद निशित कटारिया गांव जांडली पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टोहाना पहुंचे निशित का कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय ठरवा और हल्का अध्यक्ष सुरेश ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस यूथ प्रदेशाध्यक्ष निशित ने कहा कि टोहाना विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक ली है। भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा स्कीम का नाम बदलकर वीबी ग्राम जी रखा है जो पूरी तरह से गलत है। निशित ने कहा कि एसपीएससी द्वारा हरियाणा के युवाओं की जगह बाहर के युवाओं को नौकरी दी जा रही है जबकि हरियाणा के युवाओं को दूसरे देशों में रूस, इजरायल भेज रहे हैं। सरकार की इन नीतियों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है, आगमी योजना के तहत कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध जताने का काम करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के टोहाना में मनरेगा का नाम बदलने को लेकर सरकार पर बरसे यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निशित #SubahSamachar