VIDEO : सहारनपुर में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे एसडीएम तथा एएसपी सामने आग लगाई
सहारनपुर के चिलकाना में सुल्तानपुर में सीएचसी के पास सरदार वेद प्रकाश तथा जैन समाज की भूमिका विवाद लंबे समय से चल रहा है। जिला प्रशासन ने अनेक बार भूमि की पैमाइश कर दी है। इससे समय पहले एसडीएम के आदेश नायाब तहसीलदार जैन समाज के पक्ष में भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंचे थे। लेकिन सरदार वेद प्रकाश के लोगों ने विरोध किया।उस समय प्रशासन वापस चला गया था। शनिवार को एसडीएम सदर अंकुर वर्मा, एएसपी विवेक तिवारी पुलिस टीम को लेकर अचानक जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंच गए। कब्जा दिलाने से पूर्व दूसरे पक्ष को सूचना भी नहीं दी गई। सरदार वेदप्रकाश ने कब्जा दिलाने का विरोध किया। लेकिन प्रशासन ने उसकी एक न सुनी। परेशान सरदार वेदप्रकाश ने खेत में लगे ट्यूबवेल से डीजल निकाल कर अपने ऊपर डाल लिया तथा आग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने बुझाने का प्रयास किया। आग लगते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। एसडीएम तथा पुलिस मौके से चली गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल वेद प्रकाश को पीजीआई में भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 16:36 IST
सहारनपुर में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे एसडीएम तथा एएसपी सामने आग लगाई #SubahSamachar