फगवाड़ा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व अनीता सोमप्रकाश ने 1100 नवजात बच्चियों की लोहड़ी मनाई

पंजाब का प्रसिद्ध त्योहार लोहड़ी 11 जनवरी को फगवाड़ा के ओंकार नगर इलाके में स्थित दशहरा ग्राउंड में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश व अनीता सोमप्रकाश की अगुवाई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अनीता सोम प्रकाश की ओर से लडकियों को गर्म कपड़े, खिलौने व मुंगफली बांटी गई। लोहड़ी के कार्यक्रम दौरान शामिल बच्चों को कूपन के माध्यम से गिफ्ट भी बांटे गए। कार्यक्रम दौरान खाने पीने की व्यवस्था की गई। पूर्व मंत्री सोमप्रकाश व अनीता सोमप्रकाश की ओर से कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों को शाल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री सोमप्रकाश द्वारा लोहड़ी की आग जलाने से हुई और पूरा माहौल पारंपरिक संगीत एवं लोक नृत्य की गूंज से झूम उठा। सभी ने रेवड़ी एवं मूंगफली का स्वाद चखा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने लोक गीत गाते हुए सभी के लिए खुशियां मांगी। कार्यक्रम के दौरान गायकों ने अपनी गायकी से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को खूब मनोरंजन करवाया। सोम प्रकाश व अनीता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी के साथ गिद्दा, भंगड़ा डाला व सभी को लोहड़ी की बधाई दी। उन्होंने बच्चियों की उन्नति और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लोहड़ी के कार्यक्रम में राकेश राठौर, तीक्षण सूद, अवतार सिंह मंड, प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक सेठी, अकाली नेता रणजीत सिंह खुराना, शिव हांडा, समाज सेवक रमन नेहरा, गुरदीप सिंह कंग, पंकज चावला, परमजीत सिंह खुराना के अलावा बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 11:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व अनीता सोमप्रकाश ने 1100 नवजात बच्चियों की लोहड़ी मनाई #SubahSamachar