नारनौल में दिसंबर जनवरी में गोवंश के कारण 28 हादसों में 11 लोगों ने गवाई जान
दिसंबर माह की शुरूआत हो चुकी है हालांकि जिले में अभी कोहरे का प्रकोप कम देखने को मिल रहा है। लेकिन मौसम विभाग की माने तो अगले 10 से 12 दिन में कोहरा छाने की संभावना है। ऐसे में आप रात के समय शहर या हाइवे से गुजर रहे हैं तो सावधान रहिए, क्योंकि एक संभावित खतरा आप के लिए सड़क पर खड़ा मिल सकता है। उसे बचाने के चक्कर में आप दुर्घटनाग्रस्त होकर जान माल का नुकसान भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि शहर की दो गोशाला, एक नंदी शाला व एक उपचार शाला में करीब 3000 गोवंश की देखभाल की जा रही है। इसके बावजूद भी गोवंश सड़कों पर विचरण करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि गत वर्ष सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान जिले भर में 28 हादसे हुए थे और इनमें से 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 12:07 IST
नारनौल में दिसंबर जनवरी में गोवंश के कारण 28 हादसों में 11 लोगों ने गवाई जान #SubahSamachar
