भिवानी के लोहारू में बंजारा समाज के 25 परिवारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पक्के मकानों की उठाई मांग
लोहारू शहर के पिलानी रोड स्थित गौशाला के सामने पिछले करीब 25 वर्षों से झुग्गी-झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे बंजारा समाज के लगभग 25 परिवारों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम लोहारू एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपने लिए पक्के मकानों की मांग की है। ज्ञापन में समाज के लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से यहां निवास कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। ज्ञापन देने वालों में पोकर राम, पीरा राम, तेवल राम, देवा राम, मोती, खेमा राम, विष्णु, अंदरा राम, राजू, निम्बूड़ा, रमेश, पप्पू, मंगल, कालू, शायरी सहित बंजारा समाज की महिलाएं शामिल रहे। उन्होंने प्रशासन को अवगत कराया कि कच्ची झुग्गियों में रहना उनके और उनके बच्चों के लिए बेहद कठिन हो गया है। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। बंजारा समाज के लोगों ने बताया कि बारिश के समय झुग्गियों में पानी भर जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और बीमारियों का खतरा बना रहता है। वहीं सर्दियों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:31 IST
भिवानी के लोहारू में बंजारा समाज के 25 परिवारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पक्के मकानों की उठाई मांग #SubahSamachar
