झज्जर में श्री जी समाज कल्याण समिति ने मकर संक्रांति पर वितरित किए 1000 कंबल

जिले में मिशन ब्लैंकेट ऑफ़ होप एंड वेलफेयर के तहत श्री जी समाज कल्याण समिति ने विभिन्न जगहों पर जाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। श्रीजी समिति के प्रबंधक राकेश जाखड़ ने बताया कि उनकी टीम लगातार ज़रूरतमंदों को सहायता करती आ रही है व समय समय पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने बताया की उनकी संस्था की टीम ने आज बाहर से आए शणार्थियों के साथ नवोदय दिव्यांग विद्यालय गुरुग्राम रोड, श्री श्याम जन कल्याण संस्था बादली रोड झज्जर व अनेकों जगह जाकर कंबल वितरित किए।राकेश ने बताया कि उनकी टीम लगातार पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी प्रयासरत है। बीते दिनों बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी उन्होंने जागरूकता अभियान चलाकर क्षेत्र में 1000 पेड़ लगवाने का कार्य किया व प्रदूषण मुक्त हरियाणा अभियान चलाया था। जाखड़ ने बताया कि उनकी टीम के सभी युवा साथी लगातार जगह-जगह जाकर जरूरतमंदों की सहायता करते रहते हैं। उनकी इस पहल से न केवल लोगों को मदद मिलती है बल्कि युवाओं में भी जागरूकता आ रही है। आज का युवा जो नशे की गिरफ़्त में आ रहा है,उनकी टीम लगातार नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। इस अभियान में हर्षित, नवीन फलसवल,डॉ विकास पराशर, संचित जाखड़, काशी सैनी, मयंक, पारुल, टोनी, रोबिन, मनोज नौगामा, राजा, राजकुमार मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर में श्री जी समाज कल्याण समिति ने मकर संक्रांति पर वितरित किए 1000 कंबल #SubahSamachar