हिसार में सीएम नायब सैनी ने राखीगढ़ी महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज राखीगढ़ी में आयोजित राज्य स्तरीय “राखीगढ़ी महोत्सव-2025” का शुभारंभ करते हुए कहा कि तीन दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास का जीवंत उत्सव है। जो युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और इस ऐतिहासिक स्थल के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। यह सभी हरियाणावासियों के लिए गर्व का विषय है कि विश्व की सबसे प्राचीन और विकसित सभ्यताओं में से एक का महत्वपूर्ण केंद्र हरियाणा की पावन धरा पर स्थित है। राखीगढ़ी को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही यहां विश्वस्तरीय पुरातत्व संग्रहालय, शोध संस्थान, पर्यटन सुविधाओं और आधुनिक आधारभूत ढांचे का विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा के पयर्टन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, हांसी विधायक विनोद भयाना, नलवा विधायक रणधीर पनिहा, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व विधायक डीपी वत्स , हिसार मेयर प्रवीण पोपली सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में सीएम नायब सैनी ने राखीगढ़ी महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया #SubahSamachar