भिवानी में फेसबुक पर पालतु कुत्ता डिलीवरी करने के नाम पर 80 हजार ऑनलाइन ठगी का आरोपी किया गिरफ्तार
साइबर क्राइम पुलिस भिवानी ने फेसबुक पर डॉग (पालतु कुत्ता) डिलीवरी के नाम पर 80,000 की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में यशेन्द्र निवासी भिवानी ने थाना साइबर क्राइम भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 जनवरी 2026 को वह फेसबुक पर पैट डॉग खरीदने संबंधी विज्ञापन देख रहा था। विज्ञापन के नीचे एक मोबाइल नंबर दिया गया था। शिकायतकर्ता द्वारा संपर्क करने पर आरोपियों ने पैट डॉग की कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से सप्लाई करने की बात कही और विभिन्न चार्ज के नाम पर उससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए। आरोपियों द्वारा अलग-अलग बहानों से शिकायतकर्ता से कुल 80000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए, लेकिन इसके बावजूद न तो पैट डॉग की डिलीवरी दी गई और न ही पैसे वापस किए गए। शिकायतकर्ता के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम भिवानी में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान 22 जनवरी को थाना साइबर क्राइम भिवानी के मुख्य सिपाही रफीक ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए अकिल निवासी मलूका थाना उटावड जिला पलवल को पलवल से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि धोखाधड़ी की राशि उसके बैंक खाते में आई थी, जिसमें से उसने 40 प्रतिशत राशि अपने पास रखी तथा शेष राशि अन्य साथियों को दे दी। गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 16:22 IST
भिवानी में फेसबुक पर पालतु कुत्ता डिलीवरी करने के नाम पर 80 हजार ऑनलाइन ठगी का आरोपी किया गिरफ्तार #SubahSamachar
