VIDEO: अवैध स्टैंडों पर बसों का रहा जमावड़ा...प्रभारी मंत्री के आदेश भी हवा में, हाईवे पर नहीं उतरे अधिकारी
जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि हाईवे पर किसी अवैध बस स्टैंड पर बसें नहीं रोकी जाएं। यदि कोई बस रुके तो उसे सीज किया जाए। हालांकि, मंत्री का यह आदेश शनिवार को ही हवा हो गया। रामबाग, वाटरवर्क्स चौराहा, अबुल उलाह कट, भगवान टॉकीज चौराहा और आईएसबीटी के बाहर अवैध स्टैंड पर दिनभर बस रोककर चालक-परिचालक सवारियां बैठाते रहे। इससे जाम लगा रहा और वाहन चालकों को परेशानी हुई। जिम्मेदार अधिकारी भी सड़क पर उतरकर मंत्री के आदेश का पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध नहीं दिखे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:33 IST
VIDEO: अवैध स्टैंडों पर बसों का रहा जमावड़ाप्रभारी मंत्री के आदेश भी हवा में, हाईवे पर नहीं उतरे अधिकारी #SubahSamachar
