आईआईटी दिल्ली: आइला नाम का पहला मानव-सरीखा वैज्ञानिक एजेंट तैयार, रिसर्च में देगा नई रफ्तार

आईआईटी दिल्ली ने आइला (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेबोरेट्री असिस्टेंट) तैयार किया है। दुनिया का पहला मानव वैज्ञानिकों की तरह काम करने वाला यह एजेंट है। इससे शोध कार्यों में मदद मिलेगी। एक साल में हुआ तैयार। डाटा का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी करेगा। ऑटोमिक फोर्स माइक्रोस्कोप से आइला को इंटीग्रेट किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आईआईटी दिल्ली: आइला नाम का पहला मानव-सरीखा वैज्ञानिक एजेंट तैयार, रिसर्च में देगा नई रफ्तार #SubahSamachar