यमुनानगर: छठ पर्व मनाने के लिए ट्रेनों में उमड़ी भारी भीड़

छठ पूजा के लिए यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। बिहार, गोरखपुर सूरत आदि जैसे शहरों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गंगानगर, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में सीट को लेकर यात्रियों में विवाद हुआ। रेलवे की तरफ से भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैयारी की थी लेकिन अपने घर जाने की और छठ पर्व मनाने के लिए कई दिनों से भीड़ बढ़ती जा रही है। घर पर छठ पूजा मनाने की बेसब्री के चलते यूपी और बिहार की ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बची है। ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


यमुनानगर: छठ पर्व मनाने के लिए ट्रेनों में उमड़ी भारी भीड़ #SubahSamachar