Video: चुराह में भारी बर्फबारी, घरों को महफूज करने के लिए छतों से बर्फ हटाने में जुटे ग्रामीण
चुराह उपमंडल के ऊपरी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बाद घरों को महफूज करने के लिए ग्रामीण हाथों में बेलचे लेकर घरों की छतों से बर्फ हटाने के लिए परिवार सहित जुट गए हैं। समय रहते घरों की छतों से बर्फ हटाए जाने से मकानों की छत के गिरने का भय नहीं रहता है। क्षेत्र के कई हिस्सों में बर्फ की मोटी परत जम गई है। मंगलवार चुराह उपमंडल की ऊपरी क्षेत्र में इस महीने का दूसरा हिमपात हुआ। चाजू, चरड़ा, खजुआ, हिमगिरि, टेपा, देवीकोठी, मंगली, बैरागढ़ व आदि क्षेत्रों में मंगलवार देर रात तक पांच से 15 इंच तक हिमपात हुआ है। तीन दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद भी सड़कें अभी तक नहीं खोली जा सकी हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किलें और बढ़ गई हैं। एक बार फिर बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:35 IST
Video: चुराह में भारी बर्फबारी, घरों को महफूज करने के लिए छतों से बर्फ हटाने में जुटे ग्रामीण #SubahSamachar
