उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की दो दर्जन पंचायतों में भारी बारिश ने तबाही, सड़कों व घरों को भूस्खलन से नुकसान

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र में लगभग दो दर्जन पंचायतों में सड़कें टूटी हुई हैं। दो दर्जन लोगों के घर व पशुशालाओं को नुकसान पहुंचा है। वहीं पर नलवाडी-तलमेहड़ा जोल, बंगाणा-पिपलू-घनेटा, पिपलू-सिहाणा-बड़सर, थाना-कलां परोइयां भाखड़ा सड़क, तलाई-बोहरू सड़क, क्यारियां-पलाहटा सड़क तलमेहड़ा-डीहर-राजपुरा सड़क, बंगाणा-घनेटी-चपलाह सड़क, ऊना-हमीरपुर एनएच पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं टकोली पंचायत के गांव दगडाह के हरनाम सिंह पुत्र गोंदू राम का मकान गिरा है। प्रकाश चंद पुत्र जगदेव चंद, मुनीश कुमार, शेखर कुमार के मकानों को खतरा पैदा हो गया। राकेश कुमार पुत्र पिरथी चंद बरैल के मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। मनोरंजन भवन बल्ह, पशु चिकित्सालय गिरने की कगार पर है, बलदेव राज पुत्र माधोराम राजपुरा का मकान गिर गया है। अशोक कुमार पुत्र बडोआ की पशुशाला गिर गई, रमेश चंद पुत्र देव राज मदनपुर का मकान गिर गया है। ,मुकेश कुमार पुत्र तिलक राज मदनपुर बसोली का मकान भी गिरा है। करमाली पंचायत में पांच मकान दो पशुशालाएं गिर गईं। वहीं पर उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के एसडीएम सोनू गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी पूरी तरह से ग्राउंड पर डटे हुए हैं। सभी परिवार सदस्यों को बारिश में एतिहात बरतने का आह्वान किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की दो दर्जन पंचायतों में भारी बारिश ने तबाही, सड़कों व घरों को भूस्खलन से नुकसान #SubahSamachar