VIDEO: बार-बार निमोनिया और रोते वक्त नीला पड़ने पर हृदय रोग
आगरा विकास मंच की ओर से रविवार को जयपुर हाउस स्थित दिव्यांग केंद्र में बाल हृदय रोग के शिविर लगाया गया। इसमें 45 बच्चों की जांच हुई। 10 बच्चे ऑपरेशन के लिए चिह्नित किए हैं। ऑपरेशन में मंच सहयोग करेगा। नई दिल्ली से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज अवस्थी ने बताया के रोते हुए बच्चा नीला पड़पा, बार-बार निमोनिया होना , जल्दी थकान होना बच्चों में जन्मजात हृदय रोग के लक्षण हैं। ऐसे में तत्काल चिकित्सक को दिखाएं, समय पर जांच होने से इलाज से मर्ज ठीक हो जाता है। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया के शिविर के बाद अशोक पार्क में चिकित्सकों ने पौधे भी लगाए। शिविर में डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. अरुण जैन, डॉ. विजय कात्याल, डॉ. विभांशु जैन ने भी मरीजों की जांच की। डॉ. संध्या जैन, डॉ. शरद पालीवाल, डॉ. अंशुल धमीजा, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा की चिकित्सकीय टीम ने ईसीजी, ईको और रक्त संबंधी जांचें कीं। शिविर में प्रदीप तिवारी, आशीष जैन, ध्रुव जैन, जयरामदास, सुशील जैन, अंशू जैन, पूर्वा जैन का सहयोग रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 11:43 IST
VIDEO: बार-बार निमोनिया और रोते वक्त नीला पड़ने पर हृदय रोग #SubahSamachar
