हरदोई में राजकीय मेला बेरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान
हरदोई जिले में कार्तिक पूर्णिमा के महापुण्यकारी अवसर पर हरदोई जिले के राजकीय मेला बेरिया घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मल्लावां क्षेत्र स्थित इस प्रमुख गंगा घाट पर भोर होते ही हर-हर गंगे, नम: शिवाय और सीताराम के उद्घोष गूंजने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 12:15 IST
हरदोई में राजकीय मेला बेरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान #SubahSamachar
