हंसराज रघुवंशी ने काशी गंगा महोत्सव को बनाया यादगार, VIDEO
राजघाट का किनारा और हंसराज रघुवंशी की सूफियाना आवाज। हर चाहने वाला अपने पसंदीदा गायक के हर लय और ताल से ताल मिला रहा था। हंसराज ने राजराजेश्वर शिव की नगरी काशी को जब मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारीसुनाया तो गंगा की लहरें भी झंकृत हो उठीं। काशी गंगा महोत्सव के चौथे दिन को हंसराज रघुवंशी ने यादगार बना दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:05 IST
हंसराज रघुवंशी ने काशी गंगा महोत्सव को बनाया यादगार, VIDEO #SubahSamachar
