हमीरपुर: कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा पर बोला जुबानी हमला

कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि सुजानपुर पुलिस थाना में दर्ज एफआईआर ने विधायक आशीष शर्मा के तथाकथित ईमानदारी के मुखौटे को पूरी तरह से उतार दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे की विधायक आशीष शर्मा पर कानून का शिकंजा कसा है, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा और विधायक सुधीर शर्मा बौखला गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने तो हद पार करते हुए सोशल मीडिया पर जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को धमकाने तक का प्रयास किया है, जो निंदनीय है। पुलिस ने आशीष शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जो यह साबित करता है कि मामला कितना गंभीर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हमीरपुर: कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा पर बोला जुबानी हमला #SubahSamachar