हमीरपुर: डांग कवाली चौक पर वाहनों की टक्कर, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें

सदर थाना के तहत डांग कवाली चौक में वाहनों की टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण सड़क पर जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दोपहर करीब 1:15 मिनट पर कार में एक महिला चालक डांग क्वाली से हमीरपुर आ रही थी। इस दौरान वह वाहन से नियंत्रण खो बैठी और कार अन्य वाहन से टकरा गई। जिस वाहन से कार टकराई उसका नियंत्रण बिगड़ा गया। उसकी चपेट में एक अन्य गाड़ी और एक स्कूटी आई। इस हादसे में चार वाहनों को हल्का नुकसान हुआ है। सड़क पर जाम लगने पर यातायात पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हमीरपुर: डांग कवाली चौक पर वाहनों की टक्कर, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें #SubahSamachar