Hamirpur: प्रशिक्षुओं को वैदिक मंत्र उच्चारण व अध्ययन का दिया प्रशिक्षण
शिव मंदिर गगेडी में वीरवार को विद्यार्थियों को वैदिक मंत्र उच्चारण व अध्ययन का प्रशिक्षण दिया गया। यहां पर विद्यार्थियों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 15 दिसंबर से शुरू हो गया था। एक माह के इस शिविर में 45 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण वर्ग में रुद्राष्टाध्यायी, मंत्र संहिता एवं दुर्गा सप्तशती का अध्ययन नि:शुल्क करवाया गया। सुरेश शर्मा यह प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने मंदिर कमेटी का अभार व्यक्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:53 IST
Hamirpur: प्रशिक्षुओं को वैदिक मंत्र उच्चारण व अध्ययन का दिया प्रशिक्षण #SubahSamachar
