Hamirpur: एक लाख श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद

नववर्ष के अवसर पर बाबा बालक नाथ की नगरी दियोटसिद्ध में वीरवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया। बारिश भी लोगों के उत्साह को ठंडा नहीं कर पाई। लोग बारिश में भी लाइन में लग कर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। रात को भी बाबा बालक नाथ मंदिर के कपाट खुले रहे तथा श्रद्धालु रात को भी लाइनों में लग कर दर्शन करने के लिए आगे बढ़ते रहे। बुधवार को शाम तक जहां 25 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका वहीं वीरवार को यह संख्या एक लाख तक पहुंच गई थी। लोगों ने पहले शाहतलाई में बाबा की तपोस्थली तथा गरुणाझाड़ी में माथा टेका तथा उसके बाद वह दियोटसिद्ध पहुंच रहे हैं। इस दौरान दिव्यांगों के लिए निशुल्क टैक्सी सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: एक लाख श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद #SubahSamachar