हमीरपुर: आयुर्वेदिक संस्थानों को अगले सप्ताह 126 प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां मिलेंगी
हमीरपुर जिला के आयुर्वेदिक संस्थानों को अगले सप्ताह 126 प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां मिलेंगी। दवाइयों की खेप पहुंचने से मरीजों को राहत मिलेगी। वहीं, लंबे समय से चल रही दवाइयों की कमी भी दूर होगी। जिला स्तर पर आयुर्वेद विभाग को अगले सप्ताह तक औषधियां मिलने की उम्मीद है। शिमला में दवाइयों का ऑर्डर हो चुका है। डॉ. बृजनंदन शर्मा, जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधियां मिलने पर जिले के सभी आयुर्वेदिक संस्थानों के लिए दवाइयों की सप्लाई शुरू हो जाएगी। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी आयुर्वेदिक औषधियों का करीब 80 फीसदी स्टॉक खत्म हो चुका है। इसके चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई महीनों से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयों का नया स्टॉक ही नहीं पहुंच पाया है। दवाइयों की जितनी मात्रा थी, वह भी धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं। इस कारण बाजार से महंगे दामों पर दवाइयां खरीदना मरीजों की मजबूरी बन गया है। मरीजों को बीमारी के मुताबिक बटी, गुटिका, चूर्ण आदि दिया जाता है। जिले में आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर, आयुर्वेदिक अस्पताल लंबलू, आयुर्वेदिक अस्पताल कढियार, आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी सहित 70 से अधिक स्वास्थ्य संस्थान हैं। यहां पर काफी संख्या में रोजाना ओपीडी रहती है। आयुष विभाग की तरफ से दवाइयों की आपूर्ति जिला स्तर पर आयुर्वेद विभाग की ओर से की जाती है। इसके बाद दवाइयों का वितरण आयुर्वेदिक अस्पताल और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों को किया जाता है। आयुर्वेदिक संस्थानों को जल्द ही आयुर्वेदिक औषधियां मिलेंगी। शिमला में सप्लाई ऑर्डर हो चुका है। उम्मीद है कि आठ से दस दिन के भीतर सप्लाई मिल जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 10:12 IST
हमीरपुर: आयुर्वेदिक संस्थानों को अगले सप्ताह 126 प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां मिलेंगी #SubahSamachar
