हमीरपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर बेतवा-यमुना संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
हमीरपुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं ने बेतवा और यमुना नदियों के संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भोर से ही त्रिवेणी संगम के इस पावन स्थल पर पहुंचने लगे, जिसके चलते संगम तट मेला में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:25 IST
हमीरपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर बेतवा-यमुना संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ #SubahSamachar
