दिल्ली धमाके बाद जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चलाया जांच अभियान
दिल्ली धमाके के बाद महेंद्रगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड में है और संदिग्ध वाहनों व लोगों की जांच कर ही है। मंगलवार सुबह राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से शहर के रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया और सवारियों के बैग व सामान की जांच की। स्टेशन पार्किंग में आने वाले वाहनों की भी जांच की गई। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। बता दें कि जीआरपी चौकी इंचार्ज एएसआई राजकुमार मंगलवार सुबह टीम सहित स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सवारियों से नामपता पूछा और संदिग्ध लगने पर उनकी पहचान की पुष्टि भी की। स्टेशन पर रेल का इंतजार कर रहे सवारियों से पूछा गया और अनावश्यक रूप से स्टेशन पर बैठे लोगों को वहां से बाहर किया गया। जांच के दौरान सवारियों से कोई आपत्तिजनक या गैर कानूनी चीज नहीं मिली। इसके बाद टीम स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में पहुंची और वाहनों की जांच की। यहां पर कुछ ऑटो व अन्य वाहन चालक खड़े मिले और उनकी आईडी व वाहन दस्तावेज जांच किए। सुबह दिल्ली की ओर जा रही रेल में भी पुलिस टीम की ओर से जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान स्टेशन पर मौजूद दुकानों में सामान पहुंचा हुआ था और पुलिस ने शक के दायरे में लेकर इसकी भी जांच कर सुरक्षा की पुष्टि की। पुलिस ने सभी से अपने आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:52 IST
दिल्ली धमाके बाद जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चलाया जांच अभियान #SubahSamachar
