15 साल पुरानी सड़क से गिट्टी-डामर गायब, चलना दूभर

भदेवना से बेहटा गांव को जाने वाला मार्ग 15 वर्षों से मरम्मत न होने से गिट्टी डामर गायब हो गया है। पूरी सड़क बदहाली का शिकार है। खड़ंजा तक दिख रहा है। अब इस जर्जर सड़क से वाहनों का आवागमन बंद हो चुका है। जिससे दोनों ओर उगी झाड़ियां सड़क को ढकती जा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


15 साल पुरानी सड़क से गिट्टी-डामर गायब, चलना दूभर #SubahSamachar