नोएडा की नन्ही क्रिकेटर: भविष्य में टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनने का है सपना, जानें क्या कहा
शहर की उभरती नन्ही क्रिकेटर बेटियां भी जोश और जज़्बे से भरपूर हैं। शहर के सेक्टर-34 स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल के मैदान में रोजाना क्रिकेट की गूंज के बीच 10 से 16 साल की ये बालिकाएं लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेल रही हैं। ताकि एक दिन ब्लू जर्सी पहनकर देश के लिए मैदान में उतर सकें। इसके लिए वे प्रतिदिन मैदान में अभ्यास करती है। इनमें अन्वी (10 वर्ष, नीलगिरी स्कूल), दिविजा (12 वर्ष, खेतान स्कूल) और ईवा (11 वर्ष, खेतान स्कूल) शामिल हैं, जो नियमित अभ्यास कर रही हैं। इनके साथ मनस्वी (12 वर्ष, बाल भारती पब्लिक स्कूल) भी नेट्स पर मेहनत कर रही हैं। इनका कहना है कि हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ी हमारे आदर्श हैं। अन्वी ने मुस्कराते हुए कहा कि मैं रोज क्रिकेट किट लेकर मैदान आती हूं। मेरे लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मजेदार हैं। मैं स्कूल लेवल पर कई प्रतियोगिताओं में खेली हूं। दिविजा ने बताया कि वे अक्सर लड़कों के साथ अभ्यास करती हैं कि उनसे खेलकर आत्मविश्वास बढ़ता है। क्रिकेट में अब लड़कियां भी हर स्तर पर आगे बढ़ रही हैं। माणसवी ने कहा कि मेरा सपना है कि एक दिन इंडिया की ब्लू जर्सी पहनकर देश के लिए वर्ल्ड कप खेलूं। उनके कोच अमित यादव कहते हैं कि शहर की बेटियां बेहद अनुशासित और जुझारू हैं। इन लड़कियों में अनुशासन और समर्पण अद्भुत है। हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ी इनके रोल मॉडल हैं। शहर में भी खिलाड़ी अपनी मेहनत के बल पर अब महिला क्रिकेट में नई पहचान बना रही हैं। प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि जिले की बालिकाएं क्रिकेट में नई पहचान बना रही हैं। साथ ही जिले में अलग-अलग वर्गों में इस समय 60 से ज्यादा बालिकाएं क्रिकेट प्रशिक्षण ले रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में यहां से कम से कम दो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम तक पहुंचें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:42 IST
नोएडा की नन्ही क्रिकेटर: भविष्य में टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनने का है सपना, जानें क्या कहा #SubahSamachar
