गाजियाबाद: सात दिन से बेटा है लापता, परिवार की आंखों में आंसू, मां ने प्रशासन और लोगों से गुहार लगाई

वेव सिटी क्षेत्र के कस्बे से 7 दिनों से लापता शादाब, परिवार की आंखों में आंसू, मां ने लगाई बेटे को पुकार “बेटा वापस आजा…” मां कर रही इंतज़ार, मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई। वेव सीटी क्षेत्र के नगर पंचायत डासना के लुहारों वाली मस्जिद के पास रहने वाले शादाब 40 पुत्र नवाब जो पिछले 7 दिनों से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, 22 नवम्बर की सुबह करीब 6 बजे शादाब घर से रोज़ की तरह काम पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। परिवार ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। शादाब ने घर से जाते समय काली जैकेट व सुरमई रंग की पैंट पहन रखी थी। परिवार ने शादाब की खोजबीन के लिए थाना वेव सिटी में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई। लापता शादाब के घर पर मातम सा माहौल है। मां रुखसाना की आंखों में लगातार आंसू हैं और वह हर आती-जाती आवाज़ पर बेटे की वापसी की उम्मीद लिए दरवाज़े की ओर देखती रहती हैं। रुखसाना ने प्रशासन और लोगों से गुहार लगाते हुए कहा—“बेटा… जहां भी हो, वापस आजा… मां तेरा इंतज़ार कर रही है।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद: सात दिन से बेटा है लापता, परिवार की आंखों में आंसू, मां ने प्रशासन और लोगों से गुहार लगाई #SubahSamachar