मोबाइल छिनैती करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार
कौशांबी थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला फैसल उर्फ फैजान है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग के दौरान युवक को स्कूटी रोकने का इशारा किया गया था लेकिन वह फायरिंग करता हुआ भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने स्कूटी दिल्ली से चोरी की थी। उसके पास से दो चोरी के मोबाइल भी बरामद हुए हैं। साथ ही आरोपी ने दो नवंबर को कौशांबी क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की वारदात करना भी स्वीकार किया है। एसीपी ने बताया कि उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा चोरी व छिनैती के मुकदमे दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:20 IST
मोबाइल छिनैती करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार #SubahSamachar
