गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन फगवाड़ा में महान कीर्तन दरबार
दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन फगवाड़ा में महान कीर्तन दरबार का आयोजन गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सतबीर सिंह वालिया की देखरेख में किया गया। इस अवसर पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थों ने गुरबानी के सुंदर कीर्तन से संगत को निहाल किया। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया । इस अवसर सांसद राज कुमार चब्बेवाल, विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ, सीनियर अकाली नेता जरनैल सिंह वाहिद, मेयर रामपाल उप्पल, आप के हलका इंचार्ज हरनूर सिंह हरजी मान भी उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:48 IST
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन फगवाड़ा में महान कीर्तन दरबार #SubahSamachar
