गंगा घाट बना जुए का अड्डा, मुगलसराय थाना क्षेत्र में खुलेआम चल रहा अवैध खेल; VIDEO

मुगलसराय थाना क्षेत्र के गंगा घाटों पर इन दिनों खुलेआम जुए का खेल धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। कटेसर और रामनगर गंगा घाट पर हालात ऐसे हैं कि सामने घाट पुल समेत आसपास के इलाकों से साफ देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग झुंड बनाकर दिनदहाड़े जुआ खेल रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार गंगा घाट पर जुआ खेलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह गतिविधि किसी छिपे हुए स्थान पर नहीं, बल्कि खुले घाट पर हो रही है, जहां आम लोग, श्रद्धालु और स्नानार्थी भी आते-जाते रहते हैं। इसके बावजूद न तो पुलिस गश्त नजर आती है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। लोगों का आरोप है कि इस अवैध गतिविधि की शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन और थाना पुलिस से की गई, लेकिन हर बार अनसुना कर दिया गया। इससे जुआरियों के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर गंगा घाट को जुए के अड्डे में तब्दील कर चुके हैं। गंगा घाट जैसे पवित्र और सार्वजनिक स्थान पर जुए का खुलेआम खेला जाना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि सामाजिक माहौल को भी बिगाड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जुए की वजह से यहां आए दिन झगड़े, गाली-गलौज और अव्यवस्था की स्थिति बनती है, जिससे परिवार और महिलाएं घाट की ओर जाने से कतराने लगी हैं। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि कटेसर और रामनगर गंगा घाट पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और जुआ खेलने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस अवैध धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए, ताकि गंगा घाट की गरिमा बनी रह सके और कानून व्यवस्था बहाल हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 14:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गंगा घाट बना जुए का अड्डा, मुगलसराय थाना क्षेत्र में खुलेआम चल रहा अवैध खेल; VIDEO #SubahSamachar