मोगा के निहाल सिंह वाला में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग, चार लोग गंभीर रूप से घायल

मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला में शुक्रवार को आपसी रंजिश के कारण दो गुटों के बीच चली गोलियों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात उस समय हुई जब एक पक्ष के लोग गाड़ी में सवार होकर दूसरे पक्ष की एक मोबाइल दुकान पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में मोबाइल दुकान के मालिक रमन कुमार, और उसके साथ मौजूद धर्मपाल उर्फ़ धरम, जसप्रीत और गुलशन को गोली लगी। चारों घायल बताए जा रहे हैं। घायल रमन कुमार को निहाल सिंह वाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि धर्मपाल, जसप्रीत और गुलशन को गंभीर हालत में मोगा के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है। सूत्रों के अनुसार दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। शुक्रवार को चारों दोस्त अदालत में किसी मामले में पेश होकर वापस रमन कुमार की दुकान पर बैठे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग कार में सवार होकर आए और फायरिंग करके फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 15:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा के निहाल सिंह वाला में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग, चार लोग गंभीर रूप से घायल #SubahSamachar