नाहन: प्राथमिक पाठशाला घिड़गा-चिनाड़ के विकास कार्य में जुटे पूर्व छात्र
राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिड़गा-चिनाड, शिक्षा खंड नौहराधार के विकास कार्यों में इन दिनों पूर्व छात्र जुटे हुए हैं। स्कूल के विकास कार्यों को अंजाम देने से पहले पूर्व छात्रों की बैठक हुई। इसमें वार्ड नंबर-5 के वह 40 लोग शामिल हुए जिन्होंने इस स्कूल से पांचवीं कक्षा पास की है। इसके अलावा शिक्षक भी मौजूद रहे। बैठक में क्रिकेट मैदान बनाने, शीतकालीन अवकाश में कई तरह की गतिविधियां स्कूल के बच्चों क लिए आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके बाद सभी ने श्रमदान से विद्यालय के प्रांगण को समतल करने के कार्य में अपना योगदान दिया। कई लोगों ने स्कूल के विकास कार्य के लिए राशि भी दान की। इस मौके पर जय राम, कांता देवी (मथरा), भागमंती देवी राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिडग़ा-चिनाड़ के शिक्षक राजपाल, अजय, देवेंद्र, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 11:52 IST
नाहन: प्राथमिक पाठशाला घिड़गा-चिनाड़ के विकास कार्य में जुटे पूर्व छात्र #SubahSamachar
