...जब पूर्व सीएम ने होटल में बनाई रोटियां, देखते ही रह गए लोग
गंगोत्री हाईवे पर होटल में रोटी बनाते दिखे पूर्व सीएम हरीश रावत। गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड पर भूस्खलन से बंद। धरासू बैंड के पास पूर्व सीएम हरीश रावत भी फंसे। एक दुकान में चाय बनाई, रोटी बेलते दिखे हरीश रावत।।होटल स्वामियों और अन्य लोगों के साथ बिताया समय। आपदा प्रभावितों से मिलने उत्तरकाशी गए थे पूर्व सीएम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:20 IST
जब पूर्व सीएम ने होटल में बनाई रोटियां, देखते ही रह गए लोग #SubahSamachar