VIDEO : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने निहारा सीकरी स्मारक, मुगलिया कारीगरी की ली जानकारी
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी, पुत्री एवं सास के साथ फतेहपुर सीकरी स्मारक पहुंचे। स्मारक में दीवाने आम बुकिंग से प्रवेश किया। इसके बाद गाइड शमसुद्दीन ने उन्हें दीवाने आम, दीवाने खास, खजाना महल, ज्योतिष पीठ, चौपड़, पंचमहल, अनूप तालाब, ख्वाब गाह, तुर्की सुल्ताना, जोधाबाई पैलेस, बीरबल पैलेस समेत कई स्मारकों के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर संरक्षण सहायक दिलीप सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया। स्मारक देखने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पर्यटकों से हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दाैरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, एसीपी गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया आदि माैजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 13:00 IST
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने निहारा सीकरी स्मारक, मुगलिया कारीगरी की ली जानकारी #SubahSamachar