फतेहाबाद में पांच दिन से आधे शहर में नहीं हो रही सफाई, एजेंसी ने सफाई से किया इनकार

शहर के दक्षिण भाग स्थित वार्डों में पिछले पांच दिन से सफाई नहीं हो रही। एजेंसी ने नगर परिषद की तरफ से अनुमति न मिलने के कारण सफाई करने से इनकार कर दिया है। बुधवार को एक बार फिर से एजेंसी के कर्मचारी नगर परिषद में इकट्ठे हुए और अनुमति मांगी। पार्षद मोहन लाल नारंग ने बताया कि वार्ड नम्बर 11 से 22 तक के क्षेत्र में गंदगी का आलम है। यह स्थिति पिछले महीने भी हो गई थी। दरअसल 25 दिसंबर 2025 तक सफाई का ठेका था। ठेका समाप्त होने से पहले नए ठेके के लिए प्रोसेस होना चाहिए था ताकि सफाई का कार्य लगातार चलता रहता। अगर विभाग ऐसा नहीं कर पाया तो पुराने ठेकेदार को ठेके का एक्सटेंशन कर देना चाहिए था। अब सफाई न होने के कारण जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 14:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में पांच दिन से आधे शहर में नहीं हो रही सफाई, एजेंसी ने सफाई से किया इनकार #SubahSamachar