VIDEO: ग्रामीणों को बड़ी सौगात...कराही गांव में बनेगा जनपद का पहला हाईटेक उत्सव भवन

आगरा। फतेहपुर सीकरी के कराही गांव में जनपद का पहला उत्सव भवन बनेगा। इसमें हाईटेक सुविधा होंगी। ग्रामीणों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम पंचायत उत्सव भवन में एक बड़ा हॉल, स्टेज, शौचालय, रसोईघर और अन्य बुनियादी सुविधाएं होंगी। इससे ग्रामीणों को महंगे मैरिज हॉल लेने की जरूरत नही पड़ेगी। वह यहां पर शादी-विवाह, मुंडन, भंडारा, सभा और योग जैसी गतिविधियों का आयोजन कर सकते है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: ग्रामीणों को बड़ी सौगातकराही गांव में बनेगा जनपद का पहला हाईटेक उत्सव भवन #SubahSamachar