अमृतसर: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप फायरिंग, मालिक-पत्नी बाल-बाल बचे
अमृतसर के जंडियाला इलाके में गोल्ड मार्केट स्थित सोनू ज्वेलर्स की दुकान पर दो अज्ञात युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और करीब पांच गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए। इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय सोनू ज्वेलर्स के मालिक और उनकी पत्नी दुकान में ग्राहकों से लेनदेन कर रहे थे। अचानक बाइक सवार युवकों ने बिना किसी चेतावनी के गोलियां चला दीं। फायरिंग के दौरान एक वस्तु दुकानदार की पत्नी की छाती से टकराई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं। शुरुआती तौर पर गोली लगने की आशंका जताई गई, लेकिन गनीमत रही कि उनकी जान बच गई। दुकानदार दंपती ने बताया कि उन्हें पहले कभी किसी तरह की फिरौती कॉल या धमकी नहीं मिली थी। ऐसे में अचानक हुए इस हमले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है। साथ ही पुलिस प्रशासन और सरकार से बाजार में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। मौके पर पहुंचे जंडियाला थाने के पुलिस अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि वाल्मीकि चौक स्थित सोनू ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। उधर, शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि जंडियाला में दुकानदार सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है, जो कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 10:52 IST
अमृतसर: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप फायरिंग, मालिक-पत्नी बाल-बाल बचे #SubahSamachar
