तलवंडी भाई गुरुद्वारे के मेन हॉल में लगी आग, मची भगदड़

श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर तलवंडी भाई स्थित विश्वकर्मा गुरुद्वारे के मेन हॉल में बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों में भगदड़ मच गई। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, सिर्फ फर्नीचर व अन्य सामान जला है। घटना दोपहर तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारे के मेन हाल में आग लगने की सूचना मिलते ही मुख्य ग्रंथी सेवक सिंह वहां पहुंच गए। मेन हाल में घुस कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को बचाने का प्रयास किया। इस मौके पर एसजीपीसी मेंबर सुखपाल सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारे में पाठ के भोग पड़ रहे थे और सभी लोग व्यस्त थे। अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते गुरुद्वारे के मेन हाल में आग लग गई। इस आगजनी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप भी अग्नि की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है लेकिन इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ गुरुद्वारा का फर्नीचर व अन्य सामान जला है। गांव के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर किस तरह आग पर काबू किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


तलवंडी भाई गुरुद्वारे के मेन हॉल में लगी आग, मची भगदड़ #SubahSamachar