बरेली में फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों का किया लेन-देन, हवाला कारोबार का शक, रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी

बरेली में फर्जी फर्मों के जरिये सैकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी और हवाला कारोबार किए जाने की आशंका है। दो युवकों ने फर्जी फर्में बनाकर 30.65 करोड़ रुपये के लेनदेन किया। इसका भंड़ाफोड़ कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि अमित गुप्ता और शाहिद ने सिर्फ सत्य साहब ट्रेडर्स नाम की फर्जी फर्म के खाते से एक साल में 30.65 करोड़ रुपये का लेन-देन किया है। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि हवाला कारोबार और ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में बदलने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पड़ताल की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बरेली में फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों का किया लेन-देन, हवाला कारोबार का शक, रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी #SubahSamachar